It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
मुंबई/ गारमेण्ट में कारोबार अभी कुछ धीमा है। खरमास में ग्राहकी कमजोर रहती है। लेकिन रिटेलर नये पैटर्न के फैंसी वैराइटी का स्टॉक करने लगे है। मुंबई में ठंड कम पडती है, इसलिए अधिकतर गारमेण्ट की फैंसी एवं स्टाइलिश वैराइटी में ही लेवाली अधिक होती है। खरमास बीतते ही गारमेण्ट की रिटेल ग्राहकी बढ़ेगी। रिटेलरों को वैवाहिक सीजन शुरू होने का इंतजार है। गारमेण्टर्स की समर सीजन की सेम्पलिंग को अच्छा रिस्पोंस मिला है। आगे समर सीजन के लिए मोडाल-टैंसिल जैसे नेचुरल फाइबर से बने कपडों के साथ विस्कोस कपड़ों के साथ गारमेण्टर्स की तैयारियां जोर पकड़ रही है। नाइटी वियर एवं पार्टी वियर में बेहतरीन क्वालिटी की साटीन के चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
गारमेण्ट की सभी खंडों में मांग अच्छी है। आगे भी कारोबार अच्छा रहने का अनुमान है। स्कूल यूनिफॉर्म की सीजन जनवरी से शुरू होने जा रही है। मार्च में रमजान का महीना शुरू होगा। साथ ही वैवाहिक सीजन की ग्राहकी है। इस तरह गारमेण्ट के साथ कपड़ों की बिक्री के लिए अब समय अच्छा आ रहा है। कारण कि वैवाहिक सीजन के दूसरे दौर में शादियों की भरमार होने से फैंसी वैराइटी में कारोबार अधिक होने का अनुमान है। एक फरवरी को आम बजट है, लेकिन इसका प्रभाव कपड़ों पर नहीं होता है। क्लोदिंग मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन आफ इंडिया का 80वां नेशनल गारमेण्ट फेयर 15 से 17 जनवरी 2025 को बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर में होने जा रहा है, इस पर बाजार की जरूर नजर है।
टेक्सटाइल का निर्यात बढ़ा है, सबसे अधिक मांग एपेरल की है। वर्ष 2024 के जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में निर्यात धीमा था, जिसका कारण समुद्री मार्ग में आई बाधा थी। भारत टेक्सटाइल एवं एपेरल का निर्यातक देश है। जो आयात किया जाता है, उसका फिर से निर्यात अर्थात कच्चे माल का आयात उद्योग की जरूरतों के अनुसार होता है। भारत की स्थिति टेªड सरप्लस की है। टेक्सटाइल एपेरल के वैष्विक व्यापार में भारत का हिस्सा 3.9 प्रतिशत है। इसमें यूएस और ईयू में निर्यात का हिस्सा 47 प्रतिशत है। 2023 में विश्व में भारत की गणना टेक्सटाइल एवं एपेरल के छठे सबसे बडे निर्यातक देश के रूप में होती थी, जिसमें टेक्सटाइल, एपेरल और हैंडीक्राफ्ट शामिल है।