It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

वैवाहिक सीजन की अच्छी डिमाण्ड लेकिन पेमेण्ट धीमा
By Textile Mirror - 21-11-2022

यार्न बाजार प्रेशर में: वीविंग में असमंजस की स्थिति


भीलवाड़ा/स्थानीय कपड़ा बाजार में दीपावली बाद वैवाहिक सीजन की अच्छी डिमाण्ड देखी जा रही है, जैसाकि उम्मीद की जा रही थी। अब यह सीजन जून 2023 तक बहुत अच्छा चलने की पूरी संभावनाएं है क्योकि इस दौरान वैवाहिक सीजन रहेगा। साथ ही दिसम्बर से यूनिफॉर्म का कामकाज भी धीरे-धीरे बढ़ता जायेगा जिससे बाजार में नियमित कामकाज होने की धारणा से निर्माताओं में उत्साह है लेकिन पेमेण्ट आवक धीमी होने से जोश नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्यात के पर्याप्त ऑर्डर नहीं होने से एवं घरेलू बाजार में आशातीत डिमाण्ड नहीं होने से यार्न बाजार धीमा हो चुका है एवं वीवर्स भी वीविंग तेज होने से आशानुरूप खरीदी नहीं कर रहा है और यार्न थोड़ा और धीमा होने का इंतजार कर रहा है जिसके चलते यार्न बाजार कमजोर बना हुआ है। प्रोसेस हाउसों में अभी भी मालों की चालानी समय पर नहीं हो रही है। इस वर्ष प्रोसेस हाउसों की मनमानी से वीविंग काफी नाराज नजर आये। जिसके चलते भीलवाड़ा में और प्रोसेस हाउस लगाने जाने की मांग उठने लगी है। सूत्रों के अनुसार 2 और प्रोसेस हाउस भीलवाड़ा में लगने वाले है। शायद उनका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 1-2 माह में यूनिफॉर्म की एक्जीबिशन्स होने से यूनिफॉर्म निर्माताओं के पास काफी हलचल देखी जा रही है। वैसे भी दीपावली बाद यूनिफॉर्म मार्केट में हल्की-पुल्की पूछपरख शुरू हो जाती है। वैसे राज्य सरकारों द्वारा फ्री में यूनिफॉर्म दिये जाने का फायदा भी भीलवाड़ा को अधिक मिलता है। आगामी सप्ताह में भी राजस्थान में सरकार द्वारा फ्री यूनिफॉर्म बांटे जाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। जिनका उत्पादन कार्य पूर्ण हो चुका है। जनवरी बाद से ही यूनिफॉर्म बाजार अपनी जोश में आ जायेगा।
जॉब कन्सलटेण्ट श्री प्रमोद तोषनीवाल के अनुसार वर्तमान में 18 से 20 पैसा जॉब दरें बनी हुई लेकिन निर्माता इन रेटों में जॉब नहीं करवाना चाहते है और वीवर्स इन रेटों के कम में जॉब करने के लिए तैयार नहीं है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 
यूनिकेयर ;बीएसएलद्ध, संगम, राघव प्रीमियम सूटिंग, आदर्श, रेनलोन यूनिफॉर्म एवं स्क्रेचर यूनिफॉर्म के पास वर्षभर यूनिफॉर्म का अच्छा कामकाज बना रहता है। 

Advertisement