It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

उद्यमियों की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में करे समाधान- ज़िला कलक्टर
By Textile Mirror - 21-06-2024

भीलवाड़ा/ जिला संवर्धन निर्यात समिति, एक जिला एक उत्पाद, कॉर्पाेरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) एवं विवाद शिकायत निवारण तंत्र की बैठकों का आयोजन शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक के. के. मीना ने समिति का एजेंडा एवं समिति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी तथा उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी भी दी।

बैठक में जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा सभी उद्यमियों को बारिश के मौसम में बाढ से होने वाली दुर्घटना से बचाव हेतु आवश्यक उपकरण रखने के निर्देश दिये। श्रम विभाग के प्रतिनिधि द्वारा ई श्रम पंजीयन व श्रम योगी मानधन योजना की जानकारी से अवगत कराया। इसमें औद्योगिक संघों से सुझाव आमंत्रित किये गये।

जिसमें सिंथेटिक विविंग मिल्स अध्यक्ष संजय पेडिवाल द्वारा अवगत कराया विस्तार के तहत निवेश करने वाली इकाइयों को एक ही ऑनलाइन पोर्टल से सभी विभागों की एनओसी प्राप्त हो ऐसी व्यवस्था की जाये ताकि समय की बचत हो सके एवं उद्यमियों द्वारा रीको क्षेत्र में पानी की समस्या से अवगत कराया गया एवं समाधान हेतु निवेदन किया गया। इस पर जिला कलक्टर द्वारा पीएचईडी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पीने के पानी की व्यवस्था चंबल प्रोजेक्ट द्वारा की जा सकती  है अथवा नहीं, इसके संबंध में कार्ययोजना तैयार करके प्रस्तुत करे।

बैठक में एडीएम रतन स्वामी, सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, रीको के सहायक प्रबंधक निशांत कुमावत, एलडीएम सोराज मीना, उपनिदेशक उद्यान दिनेश सोलंकी, वन विभाग से  जयराज, संयुक्त निदेशक कृषि जी. एल. कुमावत, उप श्रम आयुक्त सुनील कुमार यादव, अधिशासी अभियंता, एवीवीएनएल वी के संचेती, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण मंडल विनय कट्टा, प्राचार्य एमएलसी डी. एन. व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेवाड़ चेम्बर्स आफ कामर्स ऋषभ लोंदा, प्रेमस्वरूप गर्ग, महेश हुरकट, संजय पेडीवाल, सिंथेटिक विविंग मिल्स के पदाधिकारी, सीएसआर इकाइयो- जानकी कारपोरेशन, संगम इंडिया लिमिटेड, नितिन स्पिनर्स, बीएसएल लिमिटेड, जिंदल सॉ लिमिटेड, कंचन इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के प्रतिनिधियों आदि ने भाग लिया।

Advertisement