वर्ष 2030 तक कपड़ा उद्योग को 350 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य -कपड़ा मंत्री By Textile Mirror - 21-06-2024
नई दिल्ली/ माननीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह और माननीय वस्त्र राज्य मंत्री श्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने हाल ही में वस्त्र संगठनों, उद्यमियों, निर्यातकों और अन्य हितधारकों के साथ वस्त्र उद्योग और उनकी चुनौतियों को समझने के लिए विचार-विमर्श किया।
इस दौरान वस्त्र मंत्री ने वर्ष 2030 तक कपड़ा उद्योग को 350 बिलियन डॉलर तक ले जाने और साथ ही 100 बिलियन डॉलर तक निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को सामूहिक रूप से आगे आने का आह्वान किया।