
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
भीलवाड़ा/ देश के प्रमुख टेक्सटाइल हब भीलवाड़ा में वस्त्र उद्योग और शैक्षणिक अनुसंधान दोनों ही क्षेत्रों में सकारात्मक प्रगति दर्ज की जा रही है। यहां न केवल कपड़ा उत्पादन में तेजी आई है, बल्कि टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी नए शोध और नवाचार कार्य निरंतर जारी हैं।
कपड़ा उद्योग में उत्पादन बढ़ा
भीलवाड़ा में पिछले कुछ महीनों से कपड़ा उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्थानीय उद्योग जगत के अनुसार, ग्रे फैब्रिक और प्रोसेस यूनिट्स में प्रतिदिन 8.50 से 9 लाख मीटर कपड़े का उत्पादन हो रहा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में एक नई ऊंचाई है। बढ़ती मांग और त्योहारी सीजन ने बाजार में उत्साह का माहौल बनाया है।
भीलवाड़ा में देश का पहला मेटैलिक यार्न प्लांट
टेक्सटाइल नवाचार के क्षेत्र में भीलवाड़ा एक नया इतिहास रच रहा है। देश का पहला मेटैलिक यार्न प्लांट अब भीलवाड़ा में स्थापित किया जा रहा है। इस अत्याधुनिक इकाई में जापानी तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिसके तहत 10 टन प्रतिमाह उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इससे देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भीलवाड़ा की पहचान और मजबूत होगी।
टेक्सटाइल कॉलेज में रिसर्च और नवाचार
एमएलवी टेक्सटाइल एंड इंजीनियरिंग कॉलेज, भीलवाड़ा में टेक्सटाइल स्ट्रक्चरल कंपोजिट्स पर रिसर्च चल रही है। कॉलेज के डा. अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में 3डी वीविंग, लेमिनेटेड और ब्रेडेड स्ट्रक्चरल फैब्रिक्स पर अनुसंधान किया जा रहा है। यह तकनीक एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, सिविल कंस्ट्रक्शन, पवन ऊर्जा और चिकित्सा क्षेत्र में उपयोगी साबित हो सकती है। इस शोध से छात्रों और उद्योगों दोनों को नए अवसर मिल रहे हैं।
डा. मुनजल का नवाचार- स्पोर्ट्स टेक्सटाइल में नई दिशा
एमएलवी कॉलेज की फैकल्टी सदस्य डा. मीनू मुनजल ने स्पोर्ट्स टेक्सटाइल्स में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका शोध विशेष रूप से निटेड स्पोर्ट्स टेक्सटाइल्स पर केंद्रित है, जो बेहतर आराम, लचीलापन, नमी नियंत्रण और उच्च प्रदर्शन प्रदान करते हैं। डा. मुनजल का मानना है कि खेलों में प्रदर्शन सिर्फ खिलाड़ी की क्षमता पर नहीं बल्कि उसके वस्त्रों की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है। इसी दृष्टिकोण से वे बेहतर स्पोर्ट्स टेक्सटाइल मटेरियल्स विकसित करने पर कार्यरत हैं।
टेक्सटाइल नवाचार का बढ़ता केंद्र ‘भीलवाड़ा’
कपड़ा उत्पादन, नई तकनीकी इकाइयों की स्थापना और अनुसंधान में बढ़ती गतिविधियों के चलते भीलवाड़ा अब सिर्फ ‘भारत का मैनचेस्टर’ नहीं, बल्कि टेक्सटाइल इनोवेशन का नया हब बनता जा रहा है। उद्योग और शिक्षा के इस संगम से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिल रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी भारतीय टेक्सटाइल सेक्टर की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता मजबूत हो रही है।
