It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

‘एसजीएसए’ द्वारा आयोजित ‘9वां यूनिफॉर्म एवं गारमेण्ट फेयर’ भव्य सफलता के साथ सम्पन्न
By Textile Mirror - 03-12-2025

4000 से अधिक बिजनिस बायर्स ने की शिरकत: एक्जीबिटर्स को मिला शानदार रिस्पोंस
मुंबई/ नेस्को एग्ज़िबिशन सेंटर में महाराष्ट्र शासन के वस्त्र विभाग एवं श्री सोलापुर रेडीमेड टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा 9वां इंटरनेशनल यूनिफॉर्म गारमेंट फेयर भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस मेगा फेयर का उद्घाटन महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर के हाथों सम्पन्न हुआ। उद्घाटन के बाद उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया एवं उत्पादकों से बातचीत करते हुए सोलापुर की उभरती टेक्सटाइल क्षमता की प्रशंसा की।
इस अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में देश-विदेश के 150 से अधिक राष्ट्रीय ब्रांडों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में 30,000 से अधिक यूनिफॉर्म डिज़ाइन तथा 15,000 से अधिक नवीन फैब्रिक इनोवेशन को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। यह आयोजन न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर सोलापुर की पहचान बढ़ाने वाला साबित हुआ।
सोलापुर टेक्सटाइल इंडस्ट्री का बदलता स्वरूप
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार फेयर में नए-नए टेक्नोलॉजी बेस्ड उत्पाद, उच्च गुणवत्ता के फैब्रिक्स और नवाचार पर आधारित डिज़ाइन देखकर स्पष्ट है कि सोलापुर का कपड़ा उद्योग तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा किकृसोलापुर में तैयार होने वाला उच्च गुणवत्ता का यूनिफॉर्म आज पूरे देश में इस्तेमाल हो रहा है, यह सोलापुर और महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है।
उद्योग जगत ने इस प्रदर्शनी को सोलापुर टेक्सटाइल इंडस्ट्री की ब्रांड वैल्यू बढ़ाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया है। सोलापुर का रेडीमेड टेक्सटाइल उद्योग जो कभी केवल स्थानीय बाजारों तक सीमित था, आज पूरे देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती से अपनी जगह बना रहा है। यहाँ निर्मित उत्पाद गुणवत्ता, टिकाऊपन और किफायत के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
उद्योगों को नए अवसर, निर्यात को नई दिशा
फेयर में शामिल उद्योगपतियों ने कहा कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन उन्हें सीधे नए ग्राहकों से जोड़ते हैं, जिससे व्यापार का विस्तार होता है और निर्यात को भी नई गति मिलती है।
टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने बताया किकृयह फेयर उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म देता है, निर्यात-उन्मुख उत्पादन को बढ़ावा मिलता है, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में कंपनियों को मदद मिलती है एवं निवेश की संभावनाएँ बढ़ती हैं। महाराष्ट्र विशेषकर सोलापुर के लिए यह आयोजन विकास का नया अध्याय है।
सोलापुर के विकास में जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका
दक्षिण सोलापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुभाष देशमुख के योगदान की इस अवसर पर विशेष रूप से सराहना की गई। उद्योग जगत ने कहा कि उनके प्रयासों के कारण सोलापुर में उद्योगों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। उन्होंने टेक्सटाइल सेक्टर में कई महत्वपूर्ण योजनाओं और निवेश को बढ़ावा दिया, जिससे आज सोलापुर का नाम राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल मानचित्र पर मजबूती से उभर रहा है।
कार्यक्रम में विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप सेकृश्री सुशील गायकवाड ;रेजिडेंट कमिश्नरद्ध, श्री प्रियव्रत मफतलाल;वाइस प्रेसिडेंट-मफतलाल इंडस्ट्रीजद्ध एवं श्री निलेश शाह ;एसजीएमए- पूर्व अध्यक्षद्ध उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सोलापुर के उद्योग जगत द्वारा किए जा रहे नवाचारों और उच्च गुणवत्ता वाले यूनिफॉर्म उत्पादों की सराहना की।
फेयर सोलापुर की टेक्सटाइल इंडस्ट्री का उज्ज्वल भविष्य
9वें इंटरनेशनल यूनिफॉर्म गारमेण्ट फेयर ने यह स्पष्ट कर दिया कि सोलापुर यूनिफॉर्म और टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता, व्यापक डिज़ाइन रेंज और लगातार विकसित होती टेक्नोलॉजी इस उद्योग को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही है। यह आयोजन सोलापुर को ग्लोबल यूनिफॉर्म हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
फेयर में पुणे, नासिक, सूरत, मुंबई सहित देशभर से उत्पादकों ने भाग लिया। इस फेयर के माध्यम से सोलापुर ने एक बार फिर सि( कर दिया है कि वह भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री का भविष्य है और आने वाले वर्षों में वैश्विक मंच पर और भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा।

सम्बंधित खबरे