It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
नई दिल्ली/ थोक एवं खुदरा स्तर पर फेस्टीवल एवं वैवाहिक सीजन की ग्राहकी में सुधार से बाजार में चहल-पहल एवं रौनक लौटी है। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकी में सुधार जारी है लेकिन अभी सीजन जैसी बात नहीं है। कारोबार में बहुत ज्यादा मजेदारी नहीं है। कपड़े की सभी आइटमों की मांग निकली है। अभी भुगतान भी कम आ रहे हैं क्योंकि खुदरा स्तर पर लम्बे समय तक बिक्री कमजोर रहने से खुदरा व्यापारियों की पूंजी खर्च हो चुकी है जिससे वे अभी भुगतान नहीं दे पा रहे हैं।
व्यापारियों के अनुसार ग्राहकी में लगातार सुधार हो रहा है फिर भी सीजन जैसी बात नहीं है। थोक एवं खुदरा स्तर पर दो दिन अच्छा काम निकलता है तो बाकी के दो दिन कमजोर जाते हैं। भुगतान की आवक में भी कमजोरी है।
व्यापारियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर सहित दिसावरों का ग्राहक खरीददारी के लिए आ रहे हैं। कपड़े की सभी आइटमों में मांग निकल रही है। सूटिंग-शर्टिंग में कॉटन, लिनन एवं सिंथेटिक की रेग्यूलर रेंज, टीआर, टेरीवूल, कॉम्बी पैकिंग सहित सभी रेंज की मांग निकली है। साड़ियों में भी काम चला है। ड्रेस मटेरियल में मोटे माल स्पन, पशमिना प्लेन एवं प्रिंट, कॉटन प्रिंट, रूबिया, पोपलीन एवं लाइनिंग की मांग है।
व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के बाद वैवाहिक सीजन है और लग्न का सीजन भी लम्बा है जिससे ग्राहकी अच्छी रहने संभावना दिख रही है। व्यापारियों के अनुसार अभी भुगतान की आवक में कमजोर है। ग्राहकी की सीजन जैसी मारामारी तो नहीं है फिर भी ग्राहकी में लगातार सुधार हो रहा है जिससे बाजार में रौनक आई है।
सूटिंग-शर्टिंग में सभी वैरायटी में ग्राहकी निकल रही है। वूलन, टेरीवूल, कॉटन, सिंथेटिक, पीसी में प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन की मांग है। एथेनिक फैब्रिक्स की विशेष मांग बनी हुई है। लाइक्रा में भी अच्छा काम हो रहा है। टीआर में ग्राहकी निकल रही है। जोड़े, सफारी एवं कॉम्बी पैकिंग का क्रेज थोड़ी कम है फिर भी मांग निकल रही है। कॉटन सूटिंग-शर्टिंग की मांग बनी हुई है।
उत्तर भारत में सूटिंग-शर्टिंग की जानी-मानी एजेंसी कृष्णा एण्टरप्राइजेज एवं रजनी एण्टरप्राइजेज के श्री हंसराज गौतम के अनुसार ग्राहकी में सुधार जारी है लेकिन बहुत ज्यादा मजेदारी नहीं है। भुगतान की आवक नहीं होने से उत्साह कम है। थोक के साथ खुदरा स्तर पर ग्राहकी निकली है लेकिन अभी धन प्रवाह कम है। अरविंद मिल के सभी ब्राण्ड की सभी वैरायटी की मांग निकली है। वर्तमान रेंज के साथ नए मालों की मांग है। मिल ने कई नए कन्सेप्ट भी बनाए हैं जिनको अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस समय कॉटन, लिनन, वूलन, टेरीवूल एवं सिंथेटिक सभी प्रकार के फैब्रिक्स की मांग है।
वेलवेट होम के श्री दीपक गुप्ता के अनुसार सूटिंग-शर्टिंग में सभी वैरायटी में ग्राहकी निकल रही है। प्लेन एवं सेल्फ डिजाइन की मांग ज्यादा है। एथेनिक फैब्रिक्स की विशेष मांग है। टीआर, जोड़े-सफारी की मांग भी निकली है। सूटलेंथ, वूलन एवं टेरीवूल में भी काम हो रहा है। डार्क, लाइट एवं मीडियम सभी शेड की मांग है।
जैन ब्रदर्स के श्री मोहित जैन के अनुसार बाजार में ग्राहकी की निकल रही है। प्लेन, सेल्फ की मांग ज्यादा है। टीआर भी बिक रहा है। ग्रेडो के लाइक्रा की मांग अच्छी बनी हुई है। अरविंद मिल की कॉटन सूटिंग एवं शर्टिंग में ग्राहकी है।
मारवा एजेंसी के श्री रघु रावत के अनुसार बाजार में ग्राहकी अच्छी है। जार्जियो गुलिनी के मालों की मांग निकली है। मिल की वूलन सहित सभी रेंज की मांग है। मिल ने वूलन एवं टेरीवूल में अनेक नए रंग-डिजाइन बनाए हैं जिन्हें ग्राहकों का अच्छा रिस्पोंस मिला है।