It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
एसजीटीटीए का डेलीगेशन केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल से मिला
सूरत/ साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ;एसजीटीटीएद्ध का एक डेलीगेशन संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, सीआर पाटिल साहेब से रविवार को मिल कर एमएसएमई के सरलीकरण और इंकम टैक्स के 45 दिन पेमेंट वाले मुद्दे ;धारा-43 बीएचद्ध के लिए प्रतिवेदन सौंपा कि टेक्सटाइल सेक्टर में पेमेंट के दिन 75 से 90 तक फिक्स किए जाएं, नहीं तो पिछले साल की तरह ही इस साल भी जनवरी, फरवरी, मार्च में सूरत का व्यापार ठप्प होने का अनुमान है और सभी को अघोषित कर्फ्यू का सामना करना पड़ेगा सगत वर्ष के कड़वे अनुभव को देखते हुए एमएसएमई में अनिवार्य रूप से सभी छोटे-बड़े व्यापारी को शामिल किया जाए स
ज्ञापन में एमएसएमई में स्लैब सिस्टम के बजाए सभी व्यापारियों के लिए एक समान कानून बनाने की मांग की गई है स सभी एमएसएमई में रजिस्टर्ड व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठान, एवं मुद्रण सामग्री रजिस्ट्रेशन का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें ऐसी मांग भी की गयी। साथ ही जीएसटी कानून की तरह एक निश्चित रकम के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को इस कायदे से छुट देने की भी मांग की गई है।
डेलीगेशन ने सूरत को गारमेण्ट हब बनाने के लिए, लेबर कानून का सरलीकरण, वेतन में आंशिक सहयोग, श्रमिकों के लिए आवास, उनके बच्चों की शिक्षा, मेडिकल सुविधा आदि में सहयोग की मांग की गई। गारमेण्ट एक्सपोर्ट में पेमेंट की सरकार की गारंटी के साथ-साथ, गारमेण्ट इंडस्ट्री में विभिन्न स्टेज पर सब्सिडी का प्रावधान भी बेहद जरूरी है स
पाटिल साहेब ने डेलीगेशन की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के संज्ञान में यह मुद्दे लाकर सक्षम कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
डेलीगेशन में एसजीटीटीए के अध्यक्ष के अलावा महामंत्री सचिन अग्रवाल, संतोष माखरिया, मोहन कुमार अरोरा, नितिन गर्ग, महेश जैन, प्रदीप खंडेलवाल, प्रहलाद गर्ग और सुरेन्द्र जैन शामिल रहे।
ट्रम्प की जीत भारत के लिए लाभकारी
22-11-2024
राज्य की सूत गिरणी बंद होने के कगार पर
25-10-2024
25-10-2024