It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की 209वीं नियमित  साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग सम्पन्न
By Textile Mirror - 03-12-2025

122 व्यापारियों की उपस्थिति रही, समस्या-समाधान से जुड़े 11 आवेदन आए
सूरत/ मर्केंटाइल एसोसिएशन की 209वीं नियमित  साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में माहेश्वरी भवन में ‘एसएमए’ प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम’ की अगुवाई में आयोजित की गई है।
इस सप्ताह की मिटिंग में 122 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 11 आवेदन पत्र समस्या समाधान हेतु पर सुनवाई हुई जिसमें से 1आवेदन का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया तथा  बकाया आवेदन मामलें पंच पैनल एवं  लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं जो की समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की कोर-कमेटी ने सर्वसम्मति से  श्री नरेंद्र साबू को तीसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष का पुनः पदभार सौंप दिया है। इस प्रक्रिया में समस्त कोर कमेटी एवं कार्यकारिणी मेंबर्स ने नरेंद्र साबू को लगातार 5 साल से संगठन का नेतृत्व संभालने के लिए धन्यवाद दिया और उनको तीसरे कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किया है।
मीटिंग में चर्चा का मुख्य विषय कम पूंजी के जो छोटे व्यापारी हैं उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक हो रही है उनकी जो पूंजी है अधिकतर जो उन्होंने गलत उधर बांटी हुई है उसमें फंसी हुई है जो बहुत चिंता का विषय है।
संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि जो भी व्यापारी भाई का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से कम है, उन्हें बहुत सोच समझ कर व्यापार करना चाहिए नहीं तो उनको अपना अस्तित्व बचाना मुश्किल हो जाएगा।
दीपावली के बाद भी ग्राहकी उठी नहीं है ग्राहकी अभी बहुत कमजोर है देश में सभी मंडियां शांत है व्यापार में कोई उठाव नहीं है।
इस मीटिंग में मुख्य मेहमान शहर की मशहूर दंत चिकित्सक डा. सोनल परमार और सुमंगल यात्रा के डायरेक्टर श्री दीपक महेश्वरी की सादर उपस्थित हुए है।
साथ ही यंग जेनरेशन और व्यापारी भाइयों की अगली पीढ़ी के बच्चे आये, जिनको सभी नवयुवक उद्योगपति की व्याख्यान से लाभ हुआ।
 नवयुवक उद्यमियों में जागरूकता के लिए शहर के टेक्सटाइल और विविध क्षेत्र से नवयुवक उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया जिनकी उम्र 30 वर्ष से 40 वर्ष है और आप लोग बहुत बड़ा व्यापार कर रहे हैं और पारिवारिक व्यापार को आगे अच्छी तरह ले जा रहे हैं।
मीटिंग में जो नवयुवक उद्योगपति आए उनमें मुख्य श्री अपूर्व आर्य , सि(ार्थ बियानी, श्री अक्षय मंत्री, श्री अंकित मंत्री, श्री गिरिराज  चांडक, श्रीकांत चांडक, श्री प्रणव साबू, श्री मुकुंद साबू, नेहा साबू, श्री पुष्पाल  माहेश्वरी, श्री विभोर अग्रवाल, श्री गोपाल मालपानी एवं श्री सर्वेश साबू की सादर उपस्थिति रही है।
अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री नरेंद्र साबू ने नवयुवक उद्योगपतियों को बताया कि आप लोगों को अपने आचरण में अच्छा बर्ताव करना चाहिए जिससे आपका व्यापार और समाज को सही दिशा मिले। आपने बताया व्यापारी भाई को कमिटमेंट में पक्का रहना चाहिए समय की कीमत का ध्यान रखना चाहिए।
व्यापार में समय-समय पर नया बदलाव करना चाहिए जिससे व्यापार आपका बराबर अच्छा चलता रहे और आप जो भी पैसा कमाते हैं उसका 10 प्रतिशत हिस्सा लोक कल्याण में जाना चाहिए।
उपरोक्त मीटिंग में ‘एसएमए’ परिवार के अशोक गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, राजीव उमर, महेश पाटोदिया, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, गौरव भसीन, मुकेश अग्रवाल, घनश्याम माहेश्वरी, मनोज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रामकिशोर बजाज, संजय अग्रवाल आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति में सम्पन्न हुई है।
विशेष आमंत्रित सम्माननीय सदस्यों में श्री किशन गाडोदिया, अतुल  मंत्री, श्री विनोद बियानी, श्री अनिल साबू एवं श्री राजीव भाटिया की सादर उपस्थिति रही है।

सम्बंधित खबरे