
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
भारत टेक्स 2026
वैश्विक वस्त्र जगत का सबसे बड़ा आयोजन जुलाई 2026 में नई दिल्ली में
नई दिल्ली/वस्त्र मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय सहित अन्य वस्त्र निर्यात संवर्धन परिषदें 14 से 17 जुलाई, 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में ‘भारत टेक्स 2026’ का तीसरा संस्करण आयोजित करने जा रही हैं। यह आयोजन वैश्विक स्तर पर भारतीय वस्त्र उद्योग की शक्ति, नवाचार और विविधता को प्रदर्शित करने वाला सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म माना जा रहा है।
भारत टेक्स 2026 में देश-विदेश के 5,500 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे, जबकि 7,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार इस मेगा इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। प्रदर्शनी करीब 1.60 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली होगी जिसमें 1,20,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों के आने की संभावना है। आयोजन में 40 से अधिक ज्ञान सत्र भी होंगे, जिनमें विशेषज्ञ वस्त्र उद्योग के भविष्य, तकनीकी नवाचार, वैश्विक व्यापार प्रवृत्तियों और निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे।
यह प्रदर्शनी संपूर्ण वस्त्र मूल्य श्रृंखला फाइबर, यार्न, ग्रे एवं तैयार कपड़े, सिंथेटिक और रेयान फैब्रिक, सिल्क, वूल, होम फ़र्निशिंग, फ्लोर कवरिंग, एक्सेसरीज़, हैंडलूम, जूट उत्पाद और वस्त्र-आधारित हस्तशिल्प को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित करेगी।
भारत टेक्स 2026 भारतीय वस्त्र उद्योग के लिए नए वैश्विक सहयोग, निवेश और व्यापार अवसरों के द्वार खोलने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन साबित होने जा रहा है।
