It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

‘जीटीई अहमदाबाद-2025’ का सफल समापन  
By Textile Mirror - 24-11-2025

भारी फुटफॉल और तकनीकी नवाचारों ने उद्योग को दी नई दिशा
अहमदाबाद/ तीन दिनों तक चले देश के प्रतिष्ठित वस्त्र एवं परिधान तकनीकी आयोजन गारमेंण् टेक्नोलॉजी एक्सपो ‘जीटीई  अहमदाबाद-2025’ का समापन शानदार सफलता के साथ हुआ। इस वर्ष का आयोजन लेस एंड ट्रिम्स शो के साथ सह-आयोजित किया गया था और इसमें लगभग 9,700 बी2बी विजिटर्स ने भाग लिया। भारी फुटफॉल और उद्योग जगत की उल्लेखनीय सहभागिता ने इस आयोजन को पश्चिम भारत के सबसे प्रभावशाली गारमेण्ट तकनीकी मंच के रूप में स्थापित कर दिया है।
गारमेण्ट टेक्नोलॉजी एक्सपो प्रा. लि. ‘जीटीई ’ और इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लि. द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में तीन दिनों तक प्रदर्शकों और खरीदारों के बीच सक्रिय संवाद, व्यावसायिक पूछताछ और नए साझेदारी अवसर देखने को मिले। आयोजन स्थल पर उद्योग से जुड़े निर्माताओं, निर्यातकों, डीलरों, वितरकों और सोर्सिंग विशेषज्ञों की प्रभावशाली मौजूदगी रही।
इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने कहा कि  ‘जीटीई’ का यह संस्करण एमएमएमई और मध्यम स्तर के गारमेण्ट निर्माताओं में बढ़ती तकनीकी उन्नयन की आवश्यकता को दर्शाता है। इस आयोजन ने वैश्विक मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं और भारत के बढ़ते परिधान क्लस्टरों के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण किया है।
प्रदर्शकों ने भी आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त किया।
- बालाजी सिलाई मशीन प्रा. लि. के एमडी रोहित गुप्ता ने कहा, ‘यह गारमेंट उद्योग के लिए एक सटीक और प्रभावी मंच है, जिसने हमें नए खरीदारों और व्यावसायिक अवसरों तक पहुँच दिलाई।’
-‘जोजे’ सिलाई मशीन कंपनी लि. के मार्केटिंग डायरेक्टर कुंदन गुप्ता ने बताया कि लगातार नौ वर्षों से इस आयोजन में भाग लेकर हमें सकारात्मक अनुभव मिला है, यह आयोजन उद्योग में ब्रांड की तरह स्थापित हो चुका है।
वहीं ओम सत्य कंपनी के डायरेक्टर नवीन रॉय ने कहा, ‘जीटीई वस्त्र उद्योग के लिए एक उत्प्रेरक साबित हुआ है, जो तकनीकी नवाचार और व्यवसायिक वृ(ि को नई दिशा दे रहा है।’
आगंतुकों ने भी आयोजन की उपयोगिता की सराहना की।
‘एम के स्पोर्ट्स’ के प्रोप्राइटर बिपिन कुमार ने कहा, ‘‘यह  एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए तकनीकी समझ बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है।’’
एटीडीसी सूरत की रीजनल मैनेजर त्रुप्टि के. महादिक ने कहा कि  ‘जीटीई’ का श्रेणी आधारित आयोजन प्रदर्शकों और स्टार्टअप्स के लिए व्यापारिक संभावनाओं के द्वार खोलता है।”
तीन दिनों में ‘जीटीई अहमदाबाद 2025’ ने 50,000 वर्ग फुट में फैले 225 से अधिक ब्राण्ड्स को एक मंच पर प्रस्तुत किया। इसमें अत्याधुनिक गारमेण्ट मशीनरी, डिजिटल प्रिंटिंग, एम्ब्रॉयडरी, ऑटोमेशन तकनीक, लेस, ट्रिम्स और परिधान निर्माण के आवश्यक घटक शामिल थे। इसने उद्योग के लिए एक संपूर्ण सोर्सिंग इकोसिस्टम उपलब्ध कराया।
जीटीई के निदेशक अमब्रिश चौपड़ा ने कहा कि ‘उद्योग से मिली प्रतिक्रिया उम्मीदों से कहीं अधिक रही। ‘जीटीई’ और ‘इंडिया एक्सपोज़िशन’ के सहयोग ने आयोजन को प्रदर्शकों और आगंतुकों दोनों के लिए उच्च मूल्य वाला अनुभव बनाया।’
आयोजकों ने आगामी दो संस्करणों की भी घोषणा की कृ
जीटीई ग्रेटर नोएडा ;20-23 मार्च 2026द्ध इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होगा।
जीटीई बेंगलुरु ;सितंबर 2026द्ध दक्षिण भारत के वस्त्र और परिधान क्लस्टरों पर केंद्रित रहेगा।
दोनों संस्करण लेस एंड ट्रिम्स शो के साथ सह-आयोजित होंगे। ये आयोजन भारत के गारमेण्ट उद्योग को नई तकनीक, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के नए आयामों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएँगे।

सम्बंधित खबरे