
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google ChromeYarn Rates
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए नया विकास केंद्र
नोएडा / भारतीय वस्त्र एवं परिधान उद्योग के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर-29 में 175 एकड़ में फैले एपेरल पार्क प्रोजेक्ट की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए शेष 94 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परियोजना उत्तर भारत के वस्त्र और रेडी-मेड गारमेंट सेक्टर के लिए नया निर्यात और उत्पादन हब बनने जा रही है।
इस एपेरल पार्क का उद्देश्य सम्पूर्ण वस्त्र मूल्य-श्रृंखला को एक ही परिसर में विकसित करना है कृ जिसमें फैब्रिक निर्माण, कटिंग-स्टिचिंग, पैकेजिंग, डिजाइनिंग, टेस्टिंग लैब, और निर्यात लॉजिस्टिक्स जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। परियोजना के लिए विकसित की जा रही औद्योगिक भूमि में अत्याधुनिक अवसंरचना, हरित ऊर्जा उपयोग और महिला-केंद्रित रोजगार को प्राथमिकता दी जा रही है।
विकास प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, इस पार्क से लगभग 3 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होंगे, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत नौकरियाँ महिलाओं के लिए होंगी। यह पहल न केवल नोएडा बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रोजगार और निवेश का नया द्वार खोलेगी।
इसके साथ ही, पार्क की सबसे बड़ी विशेषता यह होगी कि यह आगामी जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्थित है, जिससे निर्यात-उन्मुख इकाइयों को तेज़ लॉजिस्टिक्स और बेहतर अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को ‘मेक-इन-इंडिया’ और ‘एक्सपोर्ट-लक्षम टेक्सटाइल विज़न 2030’ से जोड़ा जा रहा है।
उद्योग जगत के अनुसार, यह एपेरल पार्क उत्तर भारत का ‘मिनी तिरुपुर’ साबित हो सकता है, जहाँ छोटे-बड़े परिधान निर्माताओं को एक ही स्थान पर सभी औद्योगिक और व्यावसायिक सुविधाएँ मिलेंगी। इससे भारत के वस्त्र निर्यात को गति, और क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक संतुलन को बढ़ावा मिलेगा।
‘जीटीई अहमदाबाद-2025’ का सफल समापन
24-11-2025
